भारी बारिश ने स्वास्थ्य व्यवस्था की खोली पोल
विजयादशमी से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया.
पिपरा. विजयादशमी से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया. शनिवार की सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में दो से तीन फीट पानी लग गया है. परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों के क्वार्टर में पानी घुस गया. वहीं प्रसव वार्ड के आगे 500 फीट पहले से पानी जमा हो गया है. जिस कारण मरीजों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि ऑटो रिक्शा से भी प्रसव वार्ड तक जाने में ऑटो पलटने का डर बना हुआ है. रविवार को बारिश रुकने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस किया. लेकिन आकाश में छाए घने बादलों और मौसम की भविष्यवाणी से लोग डरे-सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
