प्रखंडवासियों ने ब्लैक आउट में बितायी रात
प्रखंड अंतर्गत शनिवार की देर शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया.
प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत शनिवार की देर शाम तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. कई पंचायतों में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. कई जगहों पर बिजली खंभे भी टूट गए. जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. कई जगहों पर सड़क के ऊपर पानी बह रहा है. गहरे खेतों में लगी धान की फसल पानी में डूब गया है. सब्जी की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गया है. पूरे प्रखंड वासी ब्लैक आउट में रात बितायी. सबेरे से बिजली विभाग के जेई अजय कुमार यादव अपने कर्मी के साथ काफी मेहनत कर रविवार दिन के दो बजे से बिजली बहाल करने में सफल हुए. वर्षा के कारण तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर नौ इमाम पट्टी से पूरब विश्वकर्मा चौक जाने वाली रोड पर करीब एक फिट पानी बह रहा है. भवानीपुर दक्षिण पंचायत के महदीपुर जाने वाली सड़क के ऊपर बासुदेव मरीक के घर के आगे पानी रोड पर बह रहा है. रोड टूट जाने से कई राहगीर अनजाने में चोटिल हुए हैं. चारों ओर पानी जमा रहने से मवेशी के चारा की किल्लत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
