निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती है चेतना

टीम का नेतृत्व डॉ संजीव द्विवेदी ने किया

By RAJEEV KUMAR JHA | September 10, 2025 6:58 PM

राघोपुर. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर बुधवार को व्यापार मंडल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुनील देव, व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन जायसवाल, राम विशनपुर पैक्स अध्यक्ष हरि प्रसाद दास, फिंगलास पैक्स अध्यक्ष रमेश यादव और हरिराहा पैक्स अध्यक्ष रमेश भगत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. शिविर में राघोपुर रेफरल अस्पताल की मेडिकल टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाइयां प्रदान की. टीम का नेतृत्व डॉ संजीव द्विवेदी ने किया. उनके साथ बीसीएम मो शादाब, प्रशांत झा, जीएनएम कल्पना रानी, एएनएम निकिता कुमारी, मोनिका कुमारी, सरिता गुप्ता, हेमलता कुमारी और कन्हैया राय भी मौजूद रहे. डॉ दिवेदी ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों का पंजीकरण करने के बाद उनका रक्तचाप, वजन और बुखार आदि की जांच की गई. इसके साथ ही चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और जरूरत के अनुसार 20 से 25 प्रकार की निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को न केवल इलाज की सुविधा मिलती है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है