कोसी नदी में फंसी नाव, तीन दर्जन लोगों की जान बची

यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई

By RAJEEV KUMAR JHA | August 14, 2025 7:59 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के पास गुरुवार को कोसी नदी में एक नाव फंसने से उसमें सवार करीब तीन दर्जन लोग बाल-बाल बच गए. घटना पूर्वी कोसी तटबंध से लगभग 20 किलोमीटर दूर हुई, जब 35-40 लोग तटबंध के अंदर से बाहर स्थित कोढली बाजार जाने के लिए नाव पर सवार हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव में क्षमता से अधिक सवारियां चढ़ जाने के कारण वह नदी के बीच में फंस गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. नाविक भूमि सरदार और उमेश यादव ने बताया कि उन्होंने लोगों को अधिक सवार होने से रोका था, लेकिन भीड़ के दबाव में नाव ओवरलोड हो गई. इस बीच, आपदा मित्र और मास्टर ट्रेनर गोविंद यादव, रामसागर रमन, विद्यासागर यादव, किशुनदेव यादव, रविंद्र कुमार यादव समेत अन्य लोगों ने तत्काल दूसरे नाव के साथ मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित किनारे पहुंचाया. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आपदा मित्र और गोताखोरों की टीम सक्रिय हो गई थी और समय रहते सभी लोगों को बचा लिया गया. फिलहाल कोई भी यात्री खतरे में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है