राजद नेताओं का भव्य स्वागत, पिपरा कांड की जांच को लेकर पहुंचे वरिष्ठ नेता
स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन यादव ने किया
सरायगढ़. एनएच 327 ए पर शिव मंदिर के पास बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री ललित यादव, राष्ट्रीय महासचिव बिन्नू यादव और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मधु मंजरी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहन यादव ने किया. इस दौरान मोहन यादव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मंत्री ललित यादव को फूल-माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. मोहन यादव ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के निर्देश पर, पिपरा प्रखंड के तुलापट्टी गांव निवासी राहुल मंडल की हत्या के मामले की जांच के लिए राजद की टीम का गठन किया गया है. राहुल मंडल की हत्या उसके सहरसा जिले के महिषी प्रखंड स्थित बनगांव निवासी प्रेम शंकर झा की पुत्री से अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के बाद हुई थी. इसी घटना की जांच के उद्देश्य से वरिष्ठ नेता तुलापट्टी गांव का दौरा करने पहुंचे. स्वागत करने वालों में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रौनक कुमार यादव, सत्यदेव यादव, रामनाथ मंडल, रामनंदन यादव, गजेंद्र यादव, नीतीश मुखिया, हरि मुखिया, सीताराम मंडल, मनोज कुमार यादव, मदन सिंह सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
