सुपौल में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य समापन
विजेता व उपविजेता टीमें को मिला मेडल प्रमाण पत्र
विजेता व उपविजेता टीमें को मिला मेडल प्रमाण पत्र सुपौल. जिले में चल रही मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का अंतिम दिन भव्य समापन जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, वरीय उप समाहर्त्ता व उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षक भी उपस्थित रहे. समापन समारोह में विभिन्न वर्गों के विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंडर 16 बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता सदर सुपौल, उपविजेता किशनपुर को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार अंडर 16 बालक वर्ग कबड्डी में विजेता निर्मली, उपविजेता सुपौल को पुरस्कृत किया गया. वहीं अंडर 16 बालक वर्ग फुटबॉल में विजेता सदर सुपौल, उपविजेता राघोपुर को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
