श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य समापन, श्रद्धालु हुए भाव-विभोर
फूल की खेली गयी होली
सुपौल. गांधी मैदान में गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में हुआ. अंतिम दिन मध्यप्रदेश के सिवनी मालवा से पधारीं प्रसिद्ध कथा वाचिका अनन्या शर्मा जी ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और जीवन प्रसंगों का रसपूर्ण वर्णन कर भक्तों को अध्यात्मिक रस में सराबोर कर दिया. अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि धन कमाना भी धर्म है, लेकिन धर्म के बिना अर्जित धन अधर्म कहलाता है. उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि कथा के समापन पर जब वे घर लौटें, तो एक बुराई को त्यागकर और एक अच्छाई को अपनाकर जाएं. कथा के दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण की 16 हजार 108 रानियों की कथा, बाणासुर वध, शिशुपाल वध, द्रौपदी चीरहरण, गांधारी के श्राप और राजा परीक्षित के मोक्ष प्रसंग का भावपूर्ण चित्रण किया. विशेषकर सुदामा चरित्र का वर्णन और भजन गान के दौरान पूरा पंडाल भावविह्वल हो उठा और कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं. समापन पर फूलों की होली का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे और वातावरण हरिनाम से गूंज उठा. कार्यक्रम की सफलता में समिति के अध्यक्ष रामलखन चौधरी, उपाध्यक्ष उमेश चौधरी, सचिव ललन कुमार, उप सचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमन गुप्ता सहित नवीन गुप्ता, अभय कुमार मिश्रा बंटी, राघव राज, कुंदन कुमार, रोहित राज, उज्ज्वल कुमार, केशव कुमार और अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा. फूल की खेली गयी होली ग्यारह दिवसीय गणेश महोत्सव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन संध्याकाल कथा वाचिका द्वारा फूल की होली खेली गयी. इस दौरान पंडाल में बैठी महिला श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी गयी. महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एक नयी जागृति आती है और धर्म के प्रति लोगों में आस्था बढ़ता है. पिछले 07 दिनों से गांधी मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ को लेकर शहर सहित आस-पास के इलाके में धार्मिक प्रवचन से श्रद्धा का माहौल बना रहा. आज संध्याकाल होगी महाआरती श्रीगणेश महोत्सव के अंतिम दिन गुरूवा को गांधी मैदान में महाआरती का आयोजन किया गया है. इसमें बनारस से आये पंडितों द्वारा महाआरती किया जायेगा. महाआरती को लेकर महिला श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. श्रद्धालु अभी से ही आरती का थाल तैयार करने लगी हैं. सचिव ललन कुमार ने बताया कि पिछले 13 वर्षो से गांधी मैदान में श्रीगणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शहरवासियों का इसी तरह सहयोग बना रहा तो इस आयोजन को और भव्य रूप दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
