शादी की खुशियां मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में युवती की मौत

खुशी के माहौल में मातम उस समय छा गया जब समारोह के बीच अचानक चली गोली ने एक परिवार की खुशियां छीन ली

By RAJEEV KUMAR JHA | April 26, 2025 6:27 PM

प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के तीनटोलिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 19 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. हादसा शुक्रवार रात लगभग 11 बजे चिलौनी उतर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित तीनटोलिया गांव में हुआ. खुशी के माहौल में मातम उस समय छा गया जब समारोह के बीच अचानक चली गोली ने एक परिवार की खुशियां छीन ली. जानकारी के अनुसार, गांव के स्व अरुण कारक की दूसरी बेटी शिक्षा की शादी कार्यक्रम चल रहा था. स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग, रिश्तेदार और ग्रामीण उपस्थित थे. इसी भीड़ में स्व अरुण कारक के रिश्तेदार अर्जुन कारक का परिवार भी मौजूद था. तभी अचानक चली गोली अर्जुन कारक की बेटी बबीता को लग गयी. गोली लगते ही बबीता मंच के पास गिर पड़ी और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गयी. गोली की आवाज सुनते ही समारोह में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में बबीता को इलाज के लिए सीमराही रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बबीता की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और खुशियों से भरा घर मातम में डूब गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके पिता अर्जुन कारक दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बेटी की असमय मौत की सूचना मिलते ही वह दिल्ली से रवाना हो गए हैं. परिवार का कहना है कि अर्जुन के आने के बाद ही बबीता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर, शादी के लिए आई बारात भी इस हादसे के चलते बीच समारोह में आनन-फानन में दुल्हन की विदाई कर लौट गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि भीड़ में किसने फायरिंग की, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना मिलने पर वीरपुर के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करने वाले समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए थाने लायी है. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलते ही मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. लोग आहत हैं कि एक खुशी भरे मौके पर लापरवाही ने एक युवती की जान ले ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है