विधि-विधान पूर्वक गणेशजी की प्रतिमा का पोखर में किया गया विसर्जन
मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान में गणेश महोत्सव का समापन सोमवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. पांच दिवसीय विधि पूर्वक पूजा-अर्चना व हवन के समापन के पश्चात देर संध्या में प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाली गयी.
पिपरा. मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान में गणेश महोत्सव का समापन सोमवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. पांच दिवसीय विधि पूर्वक पूजा-अर्चना व हवन के समापन के पश्चात देर संध्या में प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाली गयी. विसर्जन जुलूस में गणेश पूजा समिति सदस्य सहित नगरवासी शामिल थे. जुलूस विनोबा मैदान से निकाल एनएच 106 एवं एनएच 327 ई मुख्य मार्गों से गुजरते सुपौल पथ के जगदीश मंडल चौक से होते पुन: सुभाष चौक होते हॉस्पिटल चौक से बुलंदी स्थान पहुंचे. वहां से महावीर चौक पहुंच त्रिवेणीगंज रोड होते गैस ग्राउंड के सामने पोखर पर पहुंच भक्तों द्वारा गणेश जी के दर्शन कर मंगल कामनाओं के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस के नारों के बीच भावभीनी विदाई दी गयी. नगर भ्रमण के दौरान मुख्य सड़क के किनारे जगह-जगह खड़े श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान एवं रिद्धि सिद्धि प्रतिमा का दर्शन कर परिवार और समाज में सुख समृद्धि व शांति की कामना की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा पुलिस बल के साथ विसर्जन जुलूस के साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
