पानी निकासी को लेकर हुई मारपीट में मां-बेटी सहित चार जख्मी, दो गंभीर

पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 17 में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 5, 2025 6:45 PM

कटैया/निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 17 में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मामले को लेकर पूनम देवी द्वारा थाने में शिकायत की गयी है. दर्ज शिकायत में गांव के ही चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी बीच प्रथम पक्ष पूनम देवी द्वारा रविवार को बारिश के पानी निकासी कराया जा रहा था. जिसको लेकर विकास यादव, कंचन देवी, सरिता देवी, राजनंदिनी कुमारी के साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गयी. इस घटना में पूनम देवी और उनकी पुत्री अम्रिता कुमारी, सोनम कुमारी, विजेन्द्र यादव बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए पिपरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि दीनापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 17 में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है