अगलगी में चार घर जले, नकदी सहित सामान का हुआ नुकसान
ग्रामीणों का कहना है कि अगलगी से सभी परिवार बेघर हो गए हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं
जदिया. नंदना पंचायत के वार्ड चार में शनिवार की देर रात अचानक आग लगने से चार घर जल गए. आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर मौजूद लोग संभल भी नहीं पाए और देखते ही देखते पूरा घर धू-धू कर जल उठा. अगलगी में होमगार्ड जवान अजय उरांव सहित अशोक उरांव, छत्रधारी उरांव व मूलचंद उरांव के घर जल गया. अगलगी की घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़े, नकद, फर्नीचर व जरूरी कागजात भी जलकर नष्ट हो गए. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन शुरू किया. पीड़ित परिवारों ने सरकार से तत्काल राहत व मुआवजे की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगलगी से सभी परिवार बेघर हो गए हैं और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ई रिजवान आलम ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ को दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
