अगलगी में पांच घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान

कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

By RAJEEV KUMAR JHA | April 25, 2025 7:33 PM

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत स्थित वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से पांच घर जल गए. इस हादसे में नकद एक लाख रुपये सहित लगभग 10 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर में अचानक एक घर से आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते आग ने आसपास के अन्य चार घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जब तक स्थानीय लोग और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की इस घटना में धान, गेहूं, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, तीन साइकिल, जेवरात, गैस सिलेंडर और नगद एक लाख रुपये जलकर राख हो गये. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया. अगलगी की इस घटना में परो देवी, संजू देवी, ललिता देवी, बदामी देवी एवं समता देवी का घर जलकर राख हो गया. घटना के बाद पीड़ितों ने स्थानीय राजस्व कर्मचारी को इसकी सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया. साथ ही अग्निपीड़ितों ने त्रिवेणीगंज अंचल अधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपकर मुआवजा की मांग की है. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है