अगलगी में पांच घर जले, जेवर सहित अन्य सामान नष्ट

आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं मिल पाया

By RAJEEV KUMAR JHA | September 28, 2025 6:03 PM

जदिया. थाना क्षेत्र के बघेली वार्ड नंबर 12 में शनिवार को आग लगने से पांच घर जल गये. जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी में मो जमशेद, मो अब्दुल, मो बारिक, मो शमशेर और मो इमरान के घर पूरी तरह जल गये. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं मिल पाया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि घरों में रखे जेवरात, कपड़े, फर्नीचर, अनाज और महत्वपूर्ण दस्तावेज तक सब कुछ जलकर राख हो गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है