पांच दिव्यांगजनों को मिली मोटराइज्ड साइकिल

दिव्यांगजनों के हित में सरकार लगातार उठा रही है महत्वपूर्ण कदम- डीएम

By RAJEEV KUMAR JHA | December 3, 2025 6:06 PM

– दिव्यांगजनों के हित में सरकार लगातार उठा रही है महत्वपूर्ण कदम- डीएम – अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुनियाद केंद्र में कार्यक्रम का हुआ आयोजन सुपौल. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर बुधवार को बुनियाद केंद्र में जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डीएम सावन कुमार ने की. डीएम ने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगजनों के हित में निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. हाल ही में दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है. साथ ही मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिए पात्रता को 60 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत दिव्यांगता कर दिया गया है, जिससे अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के विवाह प्रोत्साहन के तहत सरकार द्वारा एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाती है. दिव्यांगता प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को भी सुगम बनाने के लिए विभागीय स्तर पर हरसंभव सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण कान की मशीन, बैसाखी, कृत्रिम पैर आदि प्रदान करने के लिए लगातार शिविर एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान पांच दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराई गई. सभी दिव्यांगजनों को शॉल और कंबल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के बाद वृहद आश्रय गृह में आवासित दिव्यांग बच्चों के लिए खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है