शादी समारोह में गोलीकांड, युवती की मौत, मां ने नामजद सहित तीन पर दर्ज कराया मुकदमा

ग्रामीणों ने घायल बबीता को तुरंत सिमराही अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

By RAJEEV KUMAR JHA | April 28, 2025 6:27 PM

प्रभात फॉलोअप प्रतापगंज तीनटोलिया गांव के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार रात एक शादी समारोह के दौरान गोली चलने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका की मां मीरा देवी ने स्थानीय थाना में एक नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीरा देवी अपनी दो बेटियों बबीता और इशिता के साथ गांव में स्व अरुण कारक की बेटी शिक्षा कुमारी की शादी में आयोजित संगीत कार्यक्रम में शामिल हुई थी. रात लगभग 9:30 बजे, गांव के ही राजीव बसेदार उर्फ गुड्डू बसेदार (पिता- सुनील बसेदार) अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और अचानक पिस्टल से बबीता पर गोली चला दी. गोली बबीता की पीठ में लगकर आर-पार हो गई, जिससे वह घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ी. गोली चलने की आवाज सुनते ही कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने घायल बबीता को तुरंत सिमराही अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शनिवार को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई. जांच के दौरान टीम को घटनास्थल से 7.6 एमएम पिस्टल का एक खोखा बरामद हुआ, जिसे थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि मृतका की मां मीरा देवी के आवेदन के आधार पर नामजद राजीव बसेदार और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रतापगंज थाना कांड संख्या 84/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है