श्रीमद्भागवत कथा के दौरान ट्रांसफार्मर में लगी आग, अफरा-तफरी

गणेश महोत्सव के अवसर पर गांधी पार्क में बप्पा पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान गुरुवार शाम एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई

By RAJEEV KUMAR JHA | August 28, 2025 7:24 PM

त्रिवेणीगंज गणेश महोत्सव के अवसर पर गांधी पार्क में बप्पा पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान गुरुवार शाम एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कथा स्थल और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रांसफार्मर में आग इतनी तेजी से भड़की कि कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया. इसकी वजह से एनएच 327 ई पर गुजर रहे राहगीरों और कथा में शामिल श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. हालात को देखते हुए आयोजकों ने कुछ समय के लिए कथा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद बिजली विभाग को सूचना दी गई और आपूर्ति तुरंत बंद कराई गई. तत्पश्चात अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है