खाद्यान्न कालाबजारी के आरोप में पीडीएस विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

खाद्यान्न की उचित मात्रा न होने का विक्रेता से कारण पूछा गया

By RAJEEV KUMAR JHA | September 21, 2025 7:26 PM

त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली विक्रेता (पीडीएस) का मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा से जुड़ा है. जहां खाद्यान्न कालाबजारी के आरोप में प्रखंड प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक ओम प्रकाश ने थाने में पीडीएस विक्रेता मिश्रीलाल सरदार पर थाने में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में प्रखंड प्रभारी आपूर्ति निरीक्षक ने कहा कि खाद्य उपभोक्ता संरक्षण , पटना विभागीय पत्रांक 2141 दिनांक 20 अगस्त के आलोक में जीरो ऑफिस डे के तहत पीडीएस परख एप के माध्यम से प्रखंड अंर्तगत सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का जांच करने का निर्देश दिया गया. उक्त आदेश के अनुपालनार्थ तत्कालीन आपूर्ति निरीक्षक शुभम झा के द्वारा दिनांक 10 सितंबर को पंचायत डपरखा के जनवितरण प्रणाली विक्रेता मिश्रीलाल सरदार अनुगप्ति संख्या 98/2016 के दुकान की जांच की गई. जांच के क्रम में पाया है विक्रेता के ई पॉस स्टॉक रिपोर्ट के अनुसार विक्रेता के दुकान में कुल चावल एएवाई और पीएचएच 150.52 क्विंटल एवं गेंहू एएवाई और पीएचएच 129.35 क्विंटल होना चाहिए. किंतु गोदाम व व्यापार स्थल पर अनुदानित चावल एवं गेंहू कि कुल मात्रा शून्य क्विंटल पाया गया. जबकि विक्रेता के गोदाम में कुल खाद्यान्न की मात्रा 279.87 क्विंटल होनी चाहिए. जांच के दौरान गोदाम परिसर बिल्कुल खाली था. उक्त की तस्वीर परख एप पर दर्ज है. खाद्यान्न की उचित मात्रा न होने का विक्रेता से कारण पूछा गया. लेकिन विक्रेता द्वारा तत्कालीन आपूर्ति निरीक्षक शुभम को कोई भी संतोषप्रद जवाब नही दिया गया. न ही मौजूद खाद्यान्न अन्यत्र होने की बात कही गई. जिससे स्पष्ट हुआ कि विक्रेता मिश्रीलाल सरदार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुदानित खाद्यान्न की कालाबजारी कर दी गई है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रभारी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक ओमप्रकाश के लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 479/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. मामले की गहन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है