जमीन विवाद में मारपीट, सात लोग घायल
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है
त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के मलहनमा वार्ड 8 में रविवार की शाम जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को परिजनों एवं पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में मलहनमा वार्ड 8 निवासी चतुरानंद यादव, इंद्रदेव यादव, रविन्द्र यादव, अमरदीप कुमार, प्रभु कुमार, बद्री यादव एवं बबलू कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि खेत में मेढ़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट की घटना में तब्दील हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर छानबीन में जुट गई. डॉ उमेश कुमार ने बताया कि सात जख्मी में पांच को रेफर कर दिया गया है. अन्य का इलाज किया जा रहा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना घटी है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
