आतंकियों के भारतीय सीमा में प्रवेश की आशंका, हाई अलर्ट

सूचना के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 28, 2025 7:27 PM

वीरपुर. खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद बिहार में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं. सूचना के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. सुपौल जिले के भीमनगर स्थित एसएसबी बीओपी पर गुरुवार को जवानों ने विशेष चौकसी बरतते हुए नेपाल आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन तलाशी ली. एसएसबी की 45वीं बटालियन को सुपौल जिले की सीमा पर कुल 18 बीओपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कई पगडंडियों और खुले रास्तों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है. हालांकि, इस संवेदनशील इनपुट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कई वरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन साधे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है