ऑनलाईन कारोबार के नाम पर फर्जीवाड़े की आशंका, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की जांच की मांग
ग्राहकों को बाजार मूल्य से 25 प्रतिशत तक छूट का प्रलोभन दिया जा रहा है
निर्मली. नगर पंचायत निर्मली में ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्रतिष्ठान के नाम पर संदेहास्पद कारोबार होने की आशंका जताई गई है. निर्मली चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी ने निर्मली अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए चोरी या नकली माल की बिक्री की जा रही है. पत्र में कहा है कि विभिन्न व्हाट्सऐप ग्रुप्स और अन्य माध्यमों से पोर्टल द्वारा खाद्य सामग्री व अन्य सामग्रियों की बिक्री का प्रचार किया जा रहा है. ग्राहकों को बाजार मूल्य से 25 प्रतिशत तक छूट का प्रलोभन दिया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब तक कोई भी विक्रेता दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम, मापतौल अधिनियम और खाद्य संरक्षण अधिनियम के तहत निबंधित नहीं होता, तब तक वह व्यवसाय कैसे कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
