यूरिया की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान, ब्लेक मार्केट से खरीदने को विवश

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर शिवराम, बलभद्रपुर, कुशहर, विशनपुर चौधरी आदि विभिन्न जगहों के लाइसेंसी खाद दुकानों पर यूरिया की किल्लत एक बार फिर किसानों को चिंतित करने लगी है.

By RAJEEV KUMAR JHA | September 2, 2025 7:14 PM

बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर शिवराम, बलभद्रपुर, कुशहर, विशनपुर चौधरी आदि विभिन्न जगहों के लाइसेंसी खाद दुकानों पर यूरिया की किल्लत एक बार फिर किसानों को चिंतित करने लगी है. स्थानीय किसान ब्लैक मार्केट से यूरिया खरीदने को विवश हैं. किसानों को सुबह से शाम तक खाद के दुकानों का चक्कर लगाने के बावजूद भी उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. मिली जानकारी मुताबिक, खाद दुकानदारों ने डिस्ट्रीब्यूटर से यूरिया उठाव करने और इसका वितरण करने से साफ तौर पर माना कर दिया है. बताया जाता है कि वरीय अधिकारी ने सभी दुकानदारों को साफ तौर पर हिदायद किया है कि सरकारी दर ही किसान को यूरिया सहित अन्य उर्वरक बेचेंगे. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के सभी दुकानदारों अपनी गठजोड़ कर यूरिया वितरण करने से इनकार कर दिया है. इस संदर्भ में वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती ने बताया कि लाइसेंसी खाद दुकानदारों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो रहा है. ऐसी सूचना नहीं है. अगर ऐसा है तो दुकानदार डीएओ को लिखित रूप से इसकी जानकारी दें. उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग करें. बताया कि वर्तमान समय में कोचगामा और कटैया में प्रदीप फर्टिलाइजर के पास यूरिया उपलब्ध है. बताया कि जहां यूरिया उपलब्ध है. वहां से किसान यूरिया ले लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है