सेवानिवृत एसआई को दी गई विदाई

थानाध्यक्ष ने सेवानिवृत एसआई को माला पहनाकर सम्मानित किया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 2, 2025 6:10 PM

सरायगढ़. थाना परिसर में मंगलवार को एसआई सुरेश गोस्वामी की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजय दास ने की. उन्होंने कहा कि नौकरी में एक ना एक दिन सेवानिवृत होना पड़ता है. एसआई सुरेश गोस्वामी मृदु भाषी सरल और अच्छे व्यक्ति हैं. इनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता है. इन्होंने भपटियाही थाना में दो साल तक योगदान दिया जो सराहनीय रहा है. थानाध्यक्ष ने सेवानिवृत एसआई को माला पहनाकर सम्मानित किया. थानाध्यक्ष ने उन्हें गीता, पाग, अंग वस्त्र, वीआईपी, छाता सहित अन्य सामग्री भेंट किया. मौके पर एसआई वर्षा कुमारी, रविंद्र प्रसाद गोंडा, एएसआई विनय कुमार, जेपी सिंह, पीटीसी विकास कुमार, नित्यानंद पंडित, कार्यपालक सहायक प्रकाश कुमार, चौकीदार रूपेश कुमार सिंह, ओम कुमार, मो. नौशाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है