बीईओ रीता कुमारी को दी गयी विदाई, अनीता का हुआ स्वागत
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सुपौल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह सचिव सिकेन्द्र प्रसाद यादव ने की
राघोपुर. प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में गुरुवार को एक विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सुपौल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह सचिव सिकेन्द्र प्रसाद यादव ने की, जबकि मंच संचालन जिला सचिव विवेकानंद कुमार ने किया. समारोह में निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी को उनके सेवानिवृत्ति पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. साथ ही नवप्रत्याशित बीईओ अनीता कुमारी का भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत किया गया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में रीता कुमारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें एक दक्ष, अनुशासित एवं कर्मठ प्रशासनिक अधिकारी बताया. उन्होंने कहा कि रीता कुमारी ने अपने कार्यकाल के दौरान राघोपुर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय योगदान दिया. वहीं, बीईओ अनीता कुमारी के स्वागत में शिक्षक समुदाय ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में राघोपुर की शैक्षणिक दिशा को नई ऊर्जा और गति मिलेगी. वक्ताओं ने विश्वास प्रकट किया कि अनीता कुमारी शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक समन्वय को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुधीर यादव, प्रमोद चौधरी, नरेंद्र कुमार, उमेश मंडल, विकास कुमार, रामसेवक यादव, सत्यम कुमार सिंह, एमडीएम बीआरपी अमित कुमार झा, पंकज द्विवेदी, मुरलीधर द्विवेदी, सुशील कुमार, शिव कुमार, सुरेंद्र साहु, महानंद कुंदन, राजीव नंदन, सुशील झा, संजय कुमार पंकज, दिवाकर जायसवाल, संजय चौधरी सहित कई गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित थे. समारोह के दौरान फूलों की माला, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर रीता कुमारी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
