EX MLA का बेटा बोलेरो लेकर को गया फरार, फोन भी नहीं उठा रहा, अब पुलिस करेगी कार्रवाई
Supaul News: थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत की गई है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाए जायेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Supaul News: सुपौल जिला के पूर्व विधायक अमला सरदार के पुत्र पर एक वाहन लेकर फरार होने का आरोप लगा है. इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पीड़ित का आरोप है कि पूर्व विधायक के घर पर उनसे मिलने आये थे. वहीं से बोलेरो एन फोर चार पहिया वाहन को पूर्व विधायक के पुत्र राजू सरदार लेकर फरार हो गया. पीड़ित विकास सरदार ने इस संबंध थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरने वार्ड नंबर 07 निवासी है.
राजू से मिलने गया था विकास
विकास सरदार ने शिकायत में आरोप लगाया है कि शनिवार की दोपहर 12 बजे वह पूर्व विधायक अमला सरदार के घर गया था. वहां चाय पीने के दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी की चाबी टेबल पर रख दी और बाहर पेशाब करने गए. इसी दौरान पूर्व विधायक के पुत्र राजू सरदार उनकी सफेद रंग की बोलेरो एन फोर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 50 एडी 3757 लेकर फरार हो गया.
राजू के परिवार के लोग बोले- गाड़ी लेकर लौट आयेगा
जब पीड़ित ने पूर्व विधायक के परिजनों से इस बाबत पूछताछ की तो उन्होंने राजू सरदार के मोबाइल पर कॉल किया. पीड़ित और आरोपी के परिजनों ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने किसी का भी कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद आरोपित के परिजनों ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि राजू सरदार गाड़ी लेकर लौट आयेगा, लेकिन जब वह नहीं लौटा तो अंततः रविवार को पीड़ित ने स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
