एनडीए सरकार में हर परिवार को मिला है सरकारी लाभ : सांसद
उद्योग कारखाने लगाने के लिए बिसनपुर गांव में करीब 250 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है
कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र मुख्यालय स्थित एनडीए कार्यालय में रविवार को सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. इस दौरान पिपरा विधायक रामविलास कामत ने सांसद को पाग, माला और चादर से स्वागत किया. मौके पर सांसद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचा हुआ है. इसलिए आप सभी अभी से तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि पिपरा विधानसभा को मेहनती और सबका आवाज उठाने वाला जनप्रतिनिधि मिला है. इनके द्वारा आम लोगों से जुड़े हुए समस्या के निदान के लिए बराबर आवाज उठाया जा रहा है. साथ ही जहां से समस्या का निदान होगा वहां तक जाते हैं. विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमसे भी डिमांड करते रहते हैं. सांसद ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता अभी से ही आम जन तक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताएं. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में हर परिवार को लाभ मिला है. चाहे 125 यूनिट बिजली मुफ्त की बात हो या पेंशन योजना की बात हो, हर परिवार इससे लाभान्वित हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर परिवार की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत इसी माह के अंत तक 10-10 हजार रुपए की राशि डायरेक्ट उनके खाते में देंगे. ताकि महिलाएं भी खुद का रोजगार सृजन कर सके. विधायक रामविलास कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में काम किया है. पिपरा की ही बात की जाए तो मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. पिपरा के वर्षों का सपना रेलवे लाइन पूरा हो चुका है. इसके साथ ही गरीब वर्ग के छात्राओं के लिए पिपरा विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है. उद्योग कारखाने लगाने के लिए बिसनपुर गांव में करीब 250 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ा गया है. कुछ कार्य बांकी है जो अगले वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. मौके पर जदयू के पिपरा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन मंडल, उद्यानंद विश्वास, अरविंद विश्वास, रामकिशोर राय, रंजीत मंडल, बंकर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
