ग्रामीण चिकित्सक की दुकान पर ड्रग विभाग की छापेमारी, बिना लाइसेंस के 63 प्रकार की दवाइयां जब्त

बिल सत्यापन के बाद बुधवार को डॉ विलास के निवास स्थान पर छापेमारी की गई, जहां एक अवैध दवा दुकान संचालित पाई गई

By RAJEEV KUMAR JHA | May 28, 2025 7:57 PM

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत मचहा वार्ड संख्या 16 में बुधवार को ड्रग विभाग की टीम ने एक ग्रामीण चिकित्सक द्वारा अवैध रूप से संचालित दवा दुकान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 63 प्रकार की दवाइयों को जब्त किया. छापेमारी की यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बीडीओ अभिनव कुमार भारती की निगरानी में की गई. ड्रग इंस्पेक्टर सरफराज आलम ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कुरियर के माध्यम से आने वाली संदिग्ध दवाइयों की गहन जांच की जा रही है. इसी कड़ी में 02 मई को त्रिवेणीगंज बाजार स्थित डेली वेरी कुरियर कंपनी से 87 प्रकार की दवाइयां जब्त की गई थीं, जिनकी कुल कीमत 66 हजार 696 आंकी गई थी. उन दवाइयों के बिल पर डॉ विलास (पता – मचहा, सत्संग मंदिर के निकट) का नाम अंकित था. बिल सत्यापन के बाद बुधवार को डॉ विलास के निवास स्थान पर छापेमारी की गई, जहां एक अवैध दवा दुकान संचालित पाई गई. डॉक्टर मौके से फरार था, लेकिन परिवारजनों के सहयोग से दुकान खोली गई, जहां बिना किसी वैध लाइसेंस या कागजात के 63 प्रकार की दवाइयां बरामद की गई. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया है और फरार डॉक्टर के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जब्त दवाइयों को गुणवत्ता जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा, और रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय में मामला दर्ज किया जाएगा. इस छापेमारी के लिए सहायक औषधि नियंत्रक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें सुपौल सदर के ड्रग इंस्पेक्टर निर्भय कुमार गुप्ता, वीरपुर के सुरेन्द्र राम, प्रतापगंज की पूजा कुमारी शामिल थी. कार्रवाई के दौरान एसडीएम त्रिवेणीगंज के निर्देश पर बीडीओ अभिनव कुमार भारती मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित थे. ड्रग इंस्पेक्टर सरफराज आलम ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है और क्षेत्र में बिना लाइसेंस के संचालित सभी दवा दुकानों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है