दहेज संपन्नता का प्रतीक नहीं, भिखारी होने का प्रतीक : अमन

कन्या घर की इज्जत है. कोई बिकने वाला सामान नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 6:11 PM

कुरीति रहित समाज की स्थापना को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन – कैंसर खतरनाक और जानलेवा बीमारी : डॉ अरविंद त्रिवेणीगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय सभागार में रविवार को कुरीति रहित आदर्श समाज की स्थापना के उद्देश्य से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सुपौल जिलाध्यक्ष डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में की गई. समारोह का विधिवत उद्घाटन राष्ट्र गान व कृष्ण वंदना के तत्पश्चात प्रधान महासचिव केपी यादव, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ बीके यादव, डॉ जयदेव यादव, डॉ अमन कुमार, कपिलेश्वर यादव, डॉ इन्द्र भूषण यादव, डॉ रमेश यादव, मनोज रौशन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए यादव महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव केपी यादव ने कहा कि यादव महासभा का किसी राजनीतिक पार्टी के समर्थन या विरोध से कोई संबंध नहीं है. महासभा सभी वर्गों को साथ लेकर आदर्श समाज निर्माण में विश्वास रखता है. राष्ट्रधर्म सभी जाति और धर्मों से बड़ा है. प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार अमर ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए धार्मिक, आर्थिक व राजनैतिक परिपेक्ष में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि दहेज आन-बान-शान, संपन्नता व बेहतर सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक नहीं है, बल्कि भिखारी होने का प्रतीक है. दहेज दानव का रूप ले चुका है. इसीलिए इसे बढ़ावा देने वाला समाज का बड़ा आदमी नहीं, बल्कि समाज का सबसे छोटा आदमी है. दहेज के कारण लड़की के सपना और अरमान चकनाचूर हो रहे हैं. कन्या घर की इज्जत है. कोई बिकने वाला सामान नहीं है. इसे समाज में अमल करने की जरूरत है. अनूप लाल यादव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव यादव, डॉ रमेश यादव व कपिलेश्वर यादव ने कहा कि शिक्षा इंसान का सबसे प्रिय मित्र है. शिक्षित व्यक्ति को हर जगह सम्मान व आदर मिलता है. समाज के हर तबका को इस दिशा में विशेष पहल करने की आवश्यकता है. राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कैंसर रोग विशेषज्ञ व बुद्धा कैंसर सेंटर पटना के संस्थापक डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि कैंसर खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. इसे फैलने या मौत की वजह बनने से पहले सही समय पर इलाज जरूरी है. गांठ का बनना, वनज घटना, बुखार, भूख की कमी और लंबे समय तक खांसी कैंसर की शुरुआती लक्षण हैं. डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि भाग दौर जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, विकिरण के जोखिम, संक्रमण, तंबाकू की खपत, हानिकारक भोजन आदि के वजह से कैंसर होती है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. जिला संरक्षक डॉ इंद्रभूषण यादव व सत्यनारायण सहनोजिया ने कहा कि मानव समाज को बेहतर व इंसानियत को बरकरार रखने के लिए सामाजिक व धार्मिक कुरीतियों को मिटाना अति आवश्यक है. समारोह में अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल सुपौल के संस्थापक-सह-मुख्य चिकित्सक डॉ बीके यादव, मनोज रौशन, परमानंद कुमार पप्पू, शत्रुघ्न यादव, जयप्रकाश यादव, संतोष कुमार पप्पू, कपिलेश्वर यादव उर्फ कपो यादव, ई प्रवेश प्रवीण, संजीव यादव, सचेंद्र कुमार नेहरू, बसंत यादव, डॉ अमित कुमार, केशव यादव, रंधीर यादव, राजीव रंजन, विपिन यादव, कुन्दन यादव, मिथिलेश यादव, सनोज खिरहरी, मुख्य महंत जागेश्वर यादव आदि ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है