जिला उज्जवला समिति की बैठक, गरीब परिवारों तक तेजी से लाभ पहुंचाने पर जोर
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
– जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक सुपौल. जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला उज्जवला समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव कुमार, एचपीसीएल के सेल्स मैनेजर यज्ञेश कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी सह सहायक सेल्स मैनेजर एचपीसीएल शुभम गुप्ता, आइओसीएल के सहायक सेल्स मैनेजर केशव कुमार उपस्थित रहे. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि उज्ज्वला योजना का लाभ सुपौल जिले के सभी वंचित और गरीब परिवारों तक तेजी और पारदर्शिता के साथ पहुंचाया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड का सख्ती से पालन अनिवार्य होगा. डीएम ने उपस्थित सभी गैस कंपनियों के सेल्स मैनेजरों को निर्देशित किया कि गैस एजेंसियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जाए, वंचित परिवारों की सटीक पहचान सुनिश्चित की जाए और पात्र लाभुकों को शीघ्रता से नया उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान किया जाए. उज्ज्वला कनेक्शन हेतु आवश्यक दस्तावेज जिला प्रशासन ने नागरिकों को यह भी अवगत कराया कि नए उज्ज्वला कनेक्शन के लिए केवाईसी आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज आवश्यक हैं. इसमें पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, राशन कार्ड की छाया प्रति, परिवार के सभी बालिग सदस्यों के आधार कार्ड की प्रतिलिपि, बैंक खाता की छाया प्रति, गैस कनेक्शन से वंचित होने का स्वयं का घोषणा पत्र सभी आवश्यक दस्तावेज नजदीकी गैस एजेंसी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि को जमा किए जा सकते हैं. इधर, जिले में कार्य को गति देने के उद्देश्य से पिपरा व निर्मली प्रखंडों में उज्ज्वला आवेदन हेतु विशेष कैंप का आयोजन गैस एजेंसियों द्वारा किया गया, जहां बड़ी संख्या में लाभुकों ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
