जिले के पांचों विस में होगा सामाजिक न्याय पर परिचर्चा, राजद के बड़े नेता होंगे शामिल
बैठक में प्रदेश कमेटी के निर्णय पर सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित किये जाने पर विस्तार से चर्चा किया गया
सुपौल. जिला राजद कार्यालय में गुरुवार को जिला अध्यक्ष संतोष सरदार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेश कमेटी के निर्णय पर सामाजिक न्याय परिचर्चा आयोजित किये जाने पर विस्तार से चर्चा किया गया. बैठक में बताया गया कि 05 मई से 15 मई 2025 तक बिहार के सभी विधानसभा में परिचर्चा आयोजित किया जाएगा. जिसके तहत जिले में पांचों विधानसभा में 05 मई से 09 मई 2025 परिचर्चा का आयोजन होगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 05 मई को पिपरा, 06 मई को सुपौल, 07 मई को निर्मली, 08 मई को त्रिवेणीगंज, 09 को छातापुर विधानसभा में सामाजिक न्याय परिचर्चा होगी. परिचर्चा में पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, विधायक ललित यादव, भारत भूषण मंडल, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध कुमार मेहता सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. परिचर्चा में सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी के सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत कमेटी एवं बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में पिपरा प्रखंड के साहू समाज के नेता महेंद्र साहू लालू प्रसाद यादव के विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया. जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने पर पार्टी को जिला में मजबूती मिलेगी. बैठक में पूर्व विधायक राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव, प्रो विजय कुमार यादव, प्रो राजेंद्र यादव, जिला प्रधान महासचिव भूपनारायण यादव, बैजनाथ मेहता, कारी प्रसाद यादव, रामनाथ मंडल, चंद्रिका कुमारी, रामसुंदर मुखिया, उदित यादव, प्रो श्याम यादव, दिनेश यादव, संतराम, मदन पासवान, रामसागर पासवान, मो मुश्ताक, सत्यनारायण मंडल, नीतीश यादव, मुस्तफा कमाल राइन, जयप्रकाश यादव, सत्यनारायण यादव, बुच्चन यादव, रामचन्द्र सादा, बिनोद यादव, विजय यादव, विनोद यादव, देवनारायण मंडल, बिरेंद्र सिंह, एकता यादव, महादेव यादव, सुरेन्द्र शयामल, मनोज यादव, नीतीश मुखिया, अभिषेक बबलू, फुरकान आलम, नवीन कुमार, संतोष चौधरी, जयकृष्ण यादव, सायरा खातून, सीताराम मंडल, इरफान बिहारी, अनमोल यादव, उमेश सरदार, बबलू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
