एनयूजे की जिला सम्मेलन में राष्ट्रवाद व पत्रकारिता विषय पर हुई परिचर्चा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका न केवल समाज में बल्कि पुलिस प्रशासन में भी बहुत महत्वपूर्ण है
राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत स्थित अशोक वाटिका होटल परिसर में गुरुवार को नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बिहार के बैनर तले जिलाध्यक्ष उपेंद्र चंदन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ ओमप्रकाश, प्रशिक्षु बीडीओ, अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया, कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, भरत कुमार झा, कुमार अमर सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. जिसके बाद डॉ राजेंद्र पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत गान में पीहू कुमारी, शिल्पी संगम, स्नेहा कुमारी, रौशनी कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी और भावना जैन ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के मुख्य बिंदु राष्ट्रवाद और पत्रकारिता पर चर्चा करते अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि पत्रकारिता ही राष्ट्रवाद है और यह देश का चौथा स्तंभ है. कहा कि पत्रकारों की भूमिका समाज में बहुत महत्वपूर्ण है और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने राष्ट्रवाद पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद की भावना हर नागरिक में होनी चाहिए. कहा कि पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा देने का काम करना चाहिए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका न केवल समाज में बल्कि पुलिस प्रशासन में भी बहुत महत्वपूर्ण है. कहा कि पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम करना चाहिए. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने कहा कि स्थानीय निकायों की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में पत्रकारों की भूमिका सराहनीय है. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र पब्लिक के प्राचार्य राजेश आर्या द्वारा किया गया. कार्यक्रम समापन उपरांत मनमोहक प्रस्तुति को लेकर डॉ राजेंद्र पब्लिक स्कूल के बच्चों को अनुमंडल पदाधिकारी के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार विकास आनंद, सुरेश सिंह, दीपक गुप्ता, अंकित कुमार, ब्रजेश कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप भास्कर, विमल भारती, बलराम प्रसाद सिंह, सुशील यादव, अरुण जायसवाल और रोशन रसिक का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम में मनोज रोशन, मिथिलेश झा, प्रवीण कुमार झा, ओपी राजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
