आरएसएस की बैठक में शताब्दी वर्ष व विजयादशमी उत्सव मनाने पर हुई चर्चा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को यदुनाथ मध्य विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई
राघोपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को यदुनाथ मध्य विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई. जहां शताब्दी वर्ष एवं आगामी विजयादशमी उत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में संघ के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने उत्सव के आयोजन, पथ संचलन की तिथि व मार्ग, गणवेश की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इस बार विजयादशमी उत्सव को भव्य और अनुशासित ढंग से मनाया जाएगा. जानकारी देते स्वयंसेवक संत अमरजीत ने बताया कि विजयादशमी उत्सव न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज में राष्ट्रभावना और अनुशासन का संदेश देने का भी अवसर होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. बैठक में खंड कार्यवाह ललित कुमार, मनीष भगत, उमेश गुप्ता, अभिनंदन दास, विनोदानंद कुमार, मयंक गुप्ता, शंकर गुप्ता, अरुण जायसवाल, रामू किशोर, आशीष रवि, कृष्णा दास, कन्हैया दास, बबलू दास, सुरज, सचिन मेहता, मंटू साह, मनोज मिश्रा, नरेश यादव, रामचंद्र भगत, रंजीत स्वर्णकार, कमलेश प्रधान, गुड्डू गुप्ता सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
