भाजपा मंडल कार्यकारणी की बैठक, बूथ सशक्तिकरण व मतदाता जनसंपर्क अभियान पर हुई चर्चा
भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के मुख्यालय स्थित आवास पर रविवार की संध्या मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई.
छातापुर. भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के मुख्यालय स्थित आवास पर रविवार की संध्या मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई. मंडल अध्यक्ष श्री हजारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विशेषकर बूथ सशक्तिकरण एवं मतदाता जनसंपर्क अभियान को तीव्रगति से चलाने पर चर्चा की गयी. बैठक में सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं पार्टी के पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो पार्टी का मूलमंत्र रहा है. इसके लिए प्रत्येक बूथ का सशक्तिकरण तथा मतदाता जनसंपर्क अभियान की सफलता सुनिश्चित करने की जरूरत है. बूथ क्षेत्र के टोला व बस्ती तक जाकर आम मतदाताओं को केंद्र व राज्य सरकार की नीति व नियत से अवगत कराना है. साथ ही जनकल्याण एवं क्षेत्रीय विकास को लेकर संचालित योजना, परियोजना एवं अभियान व कार्यक्रम की जानकारी देना है. श्री हजारी ने पार्टी सभी कार्यकर्ताओं से बूथ सशक्तिकरण एवं मतदाता जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया. बैठक में मंडल उपाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय, महामंत्री चंद्रदेव पासवान, विमल आनंद, गुंजन भगत, दिनेश झा, पवन कुमार सिंह, सरिता साह, माला देवी, श्रवण सरदार, मनोज मंडल, सुधीर पाठक, रौशन कुमार, जयकृष्ण कुमार, सिकेंद्र मंडल, रामटहल भगत, दिनेश झा, शिवशंकर मेहता, शत्रुघ्न शर्मा, अजय ठाकुर, त्रिलोकनाथ झा, संतोष दास, पवन सिंह शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
