प्रतियोगिता में सफल दिव्यांग हुए सम्मानित

प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने हिस्सा लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 3, 2025 7:08 PM

वीरपुर. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुनियाद केंद्र में बुधवार को दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान चित्रकला, बॉल पासिंग गेम, बैलून फुलाने, संगीत, बैलून रेस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन के बाद विभिन्न विधाओं मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों के बीच परितोषिक का वितरण किया गया. प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूल बैग, द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार के रूम में गिफ्ट दिया गया. केंद्र संचालिका प्रियंका कुमारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों क़ो सम्मानित किया गया है, ताकि बच्चे अपने आप को उपेक्षित नहीं समझें. समाज में इन्हें उपेक्षा नहीं मिले. ये भी हमारे अंग हैं. मौके पर केस मैनेजर देवेंद्र नाथ, केयर गिवर धीरज कुमार, सुरक्षा प्रहरी, दिलीप कुमार, शशि कुमार, बादल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है