अपने अधिकारों के लिए धानुक समाज आवाज करें बुलंद
धानुक समाज लंबे समय से जदयू का समर्थन करते आ रही है,
– सदर प्रखंड के करिहो में अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की हुई बैठक – सीएम से की धानुक समाज को चुनाव में टिकट देने की मांग सुपौल अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की बैठक रविवार को सदर प्रखंड के करिहो में जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने की. बैठक में संगठन की मजबूती एवं समाज की एकजुटता पर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी धानुक समाज उपेक्षित है. उन्होंने बताया कि कोसी कमिश्नरी क्षेत्र के 13 विधानसभा क्षेत्रों में धानुक समाज के 35 से 45 प्रतिशत तक मतदाता हैं. इसके बावजूद अब तक इस समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि धानुक समाज लंबे समय से जदयू का समर्थन करते आ रही है, लेकिन अब तक किसी भी विधानसभा क्षेत्र में टिकट नहीं दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि आगामी चुनाव में धानुक समाज को टिकट देकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम करें. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह समाज आज भी गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी से जुझ रहा है और अधिकांश परिवार मजदूरी के लिए पलायन करने को विवश हैं. उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों से समाज की एकजुटता बनाए रखने और अपने अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाने की अपील की. बैठक में रामप्रसाद मंडल, गोलू कुमार, देवनंदन मंडल, कृपानाथ मंडल, राजू राय, राजेश कुमार, कामेश्वर मंडल, रविंद्र मंडल, सकलदेव मंडल. वकील मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
