धर्मपरायण व समाजसेवी महिला मीरा देवी का निधन

परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका योगदान और सेवा भाव हमेशा स्मरणीय रहेगा

By RAJEEV KUMAR JHA | September 20, 2025 7:26 PM

सुपौल. गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के बभनी गांव निवासी पत्रकार विकास कुमार की माता 85 वर्षीय मीरा देवी का निधन हो गया. बताया गया है कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. मीरा देवी धर्मपरायण और समाजसेवी महिला थी. अपने जीवनकाल में उन्होंने हमेशा समाज और परिवार के उत्थान के लिए सक्रिय भूमिका निभाई. वे अपने मिलनसार स्वभाव, सादगीपूर्ण जीवन और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के लिए पूरे क्षेत्र में जानी जाती थी. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. परिवार और ग्रामीणों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका योगदान और सेवा भाव हमेशा स्मरणीय रहेगा. उनके निधन पर पत्रकार भरत कुमार झा, राजेश सिंह, राजीव झा, अशोक यादव, सुनील कुमार, रौशन सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, भोला यादव, सनोज कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मिथिलेश झा, अभिषेक कुमार ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है