सदर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट चालू कराने की मांग

खासकर गरीब मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है

By RAJEEV KUMAR JHA | June 28, 2025 6:35 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने शनिवार को एक सूत्री मांग पत्र सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के दौरान उन्होंने सीएस से आग्रह किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता में रखकर आमजन को राहत पहुंचाई जाए. साथ ही कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी. जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. श्री झा ने कहा कि सदर अस्पताल में वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को अविलंब चालू किया जाए. कहा कि सदर अस्पताल की विशाल इमारत होने के बावजूद यहां स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है. खासकर गरीब मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है. जब गरीबों को ही इलाज नहीं मिल पा रहा है तो फिर ऐसे अस्पताल की उपयोगिता पर सवाल उठना लाजिमी है. कहा कि अगर जल्द ही इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाया गया और ऑक्सीजन प्लांट चालू नहीं हुआ, तो युवा कांग्रेस आंदोलन करने को बाध्य होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है