गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर वैशाली एक्सप्रेस का स्टॉपेज बहाल करने की मांग

युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज बहाल करने की मांग की.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 4, 2025 6:27 PM

सुपौल. युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज बहाल करने की मांग की. इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर को ज्ञापन सौंपा. श्री झा ने बताया कि गढ़ बरुआरी स्टेशन के आसपास 10 पंचायतों और 19 गांवों के लोग नियमित रूप से इस स्टेशन से यात्रा करते हैं. वर्तमान में उन्हें वैशाली एक्सप्रेस पकड़ने के लिए सुपौल तक 20 से 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, जो यात्रा को जटिल और खर्चीला बना देता है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जब यहां ट्रेन का स्टॉपेज था, तब रेलवे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. इसमें जयप्रकाश सदा, कृष्ण कुमार, पप्पू राय, संजीव कुमार, बृजमोहन कुमार, सुधीर यादव, दिनेश कुमार, सुनीता देवी, सीताराम, मनोज राम, संतोष कुमार और राजेश्वर जी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है