पैनल व सिग्नल का सीआरएस ने किया निरीक्षण, स्टार्टर सिग्नल से शुरू हुआ परिचालन
करीब दो घंटे तक उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया
सुपौल. पिपरा-त्रिवेणीगंज नए रेलखंड के परिचालन से पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुमित सिंघल शनिवार को विशेष सैलून से सुपौल स्टेशन पहुंचे. करीब दो घंटे तक उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान रिले रूम में पैनल और सिग्नल सिस्टम की गहन जांच की. सीआरएस ने पैनल रूम से स्टार्टर सिग्नल ऑपरेट कर कार्यप्रणाली परखी. सबकुछ ठीक पाए जाने के बाद स्टार्टर सिग्नल से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की अनुमति दी. उन्होंने डीएसटी से क्रॉस चेकिंग भी की. निरीक्षण के बाद स्टेशन बिल्डिंग का अवलोकन किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. तत्पश्चात विशेष सैलून से सीधे पिपरा के लिए रवाना हो गए. निरीक्षण के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर की रेलवे भूमि से अवैध दुकानों को पहले ही हटा दिया था, लेकिन अधिकारियों के जाते ही दुकानें दोबारा सज गईं. इस पर कमांडेंट आशीष कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि रेलवे भूमि पर किसी भी हाल में अवैध दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी. मौके पर डीआरएम ज्योति कुमार मिश्रा, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के चीफ इंजीनियर आरएस राय, डिप्टी चीफ इंजीनियर पंकज कुमार, सीनियर डीईएन 03 उत्कर्ष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
