राजस्व महाअभियान शिविर में उमड़ी रैयतों की भीड़

शिविर में राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और अंचल कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे

By RAJEEV KUMAR JHA | August 26, 2025 7:15 PM

प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत तेकुना पंचायत भवन में मंगलवार को राजस्व महाअभियान शिविर में जमीन संबंधी समस्याओं को दुरुस्त कराने रैयतों की भीड़ उमड पड़ी. शिविर में कुल 275 रैयतों ने जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत किये. सीओ आशुरंजन ने बताया कि तेकुना में कुल 4800 जमाबंदी है. जिसमें 3000 हजार से अधिक रैयतों के बीच प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शिविर में रैयतों द्वारा आवेदन के साथ जमाबंदी, खतियान, बंटवारे की प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र और बंशावली जैसे दस्तावेज संलग्न किये गये है. उन्होंने बताया कि रैयतों को अग्रिम प्रपत्र देने से आवेदन प्रक्रिया करने में सहूलियत होगी. उनकी समस्याओं का समाधान भी त्वरित होगा. उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितम्बर तक जो भी आवेदन ऑन लाइन किया गया. उसका निराकरण हर हाल में किया जाना है. शिविर में राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन और अंचल कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है