राजस्व महाअभियान शिविर में उमड़ी भीड़, सीओ ने दिए पारदर्शिता के निर्देश
उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन से जुड़े कागजातों की जांच करेंगे
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के ढ़ोली पंचायत स्थित सामुदायिक भवन गौरीपट्टी में रविवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगाए गए स्टॉल पर आवेदन जमा करने के लिए बड़ी संख्या में भू-स्वामी पहुंचे और अपने कागजात जमा किए. शिविर का निरीक्षण कर रहे अंचल अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत जमाबंदी त्रुटि सुधार, खाता, खेसरा, रकबा और आपसी बंटवारे से संबंधित आवेदनों का निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन से जुड़े कागजातों की जांच करेंगे. इस दौरान उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. सीओ ने सभी राजस्व कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायतवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने रैयतों से अपील की कि वे अपने कागजात लेकर शिविर में अवश्य पहुंचे, ताकि सभी त्रुटियों का निपटारा समय पर किया जा सके. शिविर में राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, मुखिया सरस्वती देवी, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी पुतुल आनंद, संजीव कुमार, चंद भूषण कांत, सरवन सहनी, आशीष निरंजन, किसान सलाहकार श्याम कुमार भारती, विकास मित्र महेंद्र सरदार, मो तोसिफ आलम, नंदकिशोर यादव, संजय कुमार, मो बसीर अकरम सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
