लगातार बारिश से जलजमाव, सड़कों व मोहल्लों में नारकीय हुई स्थिति
निर्मली प्रखंड क्षेत्र में लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है.
निर्मली. निर्मली प्रखंड क्षेत्र में लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है. नगर पंचायत निर्मली के कई वार्डों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. खासकर वार्ड नंबर छह और सात के मेन रोड, दस लाख चौक, सुभाष चौक और हटिया चौक पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. वार्ड संख्या आठ और 12 में भी जलजमाव देखा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्लों की गलियां कीचड़मय हो गयी हैं, जिससे पैदल चलने वालों और छोटे वाहनों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, थाने परिसर में भी बारिश का पानी घुस गया, जिससे पुलिस अधिकारी और जवानों को कार्य में कठिनाई हो रही है. स्थानीय लोग शिकायत कर रहे हैं कि नगर पंचायत की ओर से अब तक जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि बारिश के समय जल निकासी की प्रणाली मजबूत की जाए ताकि लोगों को हर बार इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. बारिश के कारण बाजारों में भी सन्नाटा देखा गया और व्यापारियों की उदासीनता देखने को मिली. स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल पानी निकासी के लिए अलर्ट जारी किया है, लेकिन लोग चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए स्थायी उपाय किए जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
