नशा के सेवन से विकृत होता है चित्त- प्राचार्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने की
-एनएसएस इकाइयों की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान, संगोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित त्रिवेणीगंज. अनुपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संगोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने किया. प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा अन्न खाते हैं वैसा मन बनता है. नशा के सेवन से चित्त विकृत होता है, पढ़ाई प्रभावित होती है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि नशा झगड़े-फसाद, पारिवारिक कलह और सामाजिक विघटन का प्रमुख कारण है. प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर को ड्रग्स फ्री जोन घोषित करते हुए छात्रों से परिवार और समाज को भी नशामुक्त रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद यादव ने कहा कि नशा हमारे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है. राष्ट्र के विकास के लिए नशामुक्त समाज आवश्यक है. उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि वे महाविद्यालय परिसर तथा चयनित ग्रामों में नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता फैलाएं. संगोष्ठी के बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20, दलित बस्ती में जाकर जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो अशोक कुमार, प्रो अरुण कुमार, प्रो कमलाकांत यादव, प्रो कुलानंद यादव, प्रो कुमारी पूनम, डॉ सुमन कुमारी, अनुपम कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, प्रियांशु कुमारी, साक्षी कुमारी, सिमरन गोयल, मिनटी कुमारी, यासमीन प्रवीण, रुचि कुमारी, मौसम कुमारी, निशा कुमारी, दिव्या कुमारी, अलका कुमारी, आरती कुमारी, आस्था कुमारी, ज्योति कुमारी, चंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, सरस्वती कुमारी, खुशबू कुमारी, नीतीश कुमार सहित कई अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
