सरायगढ़ में आठ जगहों पर चलाया जा रहा सामुदायिक किचेन

रात 250 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को भोजन कराया गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 6, 2025 7:01 PM

– डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने सामुदायिक किचेन का लिया जायजा – बाढ़ पीड़ितों ने कहा-अब तक नहीं मिला है पॉलीथिन सीट सरायगढ़ बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों के लिए सरकारी स्तर पर आठ सामुदायिक किचन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. इसमें लौकहा, बहुअरबा, ढोली, सियानी, भुलिया, बाढ़ आश्रय स्थल भपटियाही, सामुदायिक भवन गौरीपट्टी और एनएच 27 के किनारे गढिया वार्ड 8 में सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है. पंचायत सरकार भवन लौकहा के सामुदायिक किचेन का निरीक्षण रविवार की रात डीएम सावन कुमार, एसपी एसपी सरथ आरएस, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने किया. डीएम ने चावल, दाल, सब्जी की जांच की और बाढ से प्रभावित परिवारों को अच्छे ढंग से भोजन कराने का निर्देश सीओ धीरज कुमार को दिया. रविवार की रात 250 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को भोजन कराया गया. सोमवार को पंचायत सरकार भवन लौकहा सामुदायिक किचेन में बड़ी संख्या में बाढ़ से प्रभावित परिवार लोगों को भोजन कराया गया. एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने प्रभावित परिवारों के साथ भोजन का स्वाद चखा. इस मौके पर सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार सहित अन्य मौजूद थे. वहीं अन्य सामुदायिक किचेन में भी बाढ़ प्रभावित परिवारों को भोजन कराया गया. उधर, पूर्वी कोसी तटबंध पर शरण लिए हुए ढोली पंचायत के विस्थापित परिवार उर्मिला देवी, मालती देवी, अनिल राम, लक्ष्मी राम, श्यामबती देवी, रंभा देवी आदि ने बताया कि सर छुपाने के लिए पॉलीथिन सीट तक भी नहीं मिला है. पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके कारण पशुचारा के लिए गंभीर समस्या हो गई है. प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमिताभ ने बताया कि पशुओं के लिए सरकारी स्तर पर चारा की व्यवस्था की गई है. सीओ ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच पॉलीथिन सीट का वितरण जल्द कर दिया जाएगा और सूखा राशन जिला से निर्देश मिलने के बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा. पंचायत सरकार भवन लौकहा के सामुदायिक किचेन सेंटर पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी थी. मेडिकल टीम में डॉ पंकज कुमार ओझा और एएनएम अनुराधा कुमारी प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य जांच के बाद दवा का वितरण किया. वहीं महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के बीच दूध और मूंगफली का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है