रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र में स्कूली बच्चों ने किया पौधरोपण

महोगनी, सागवान, शीशम, कदंब सहित अन्य प्रकार के पौधारोपण किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 27, 2025 6:31 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सरायगढ़ परिसर में बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा के जवानों ने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग को लेकर स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण किया. जिसमें महोगनी, सागवान, शीशम, कदंब सहित अन्य प्रकार के पौधारोपण किया गया. सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने को लेकर पौधारोपण के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका चंद्रा देवी, शिक्षिका बबीता कुमारी, सरिता यादव, मीरा कुमारी, ज्योति कुमारी, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है