मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कई महिलाओं ने पंचायत में विवाह भवन बनाने की सरकार से मांग की
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर, परमानंदपुर भगवानपुर और बनेलीपट्टी में बसंतपुर जीविका परिवार की देखरेख में मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां संबंधित क्षेत्र की महिलाएं और जीविका दीदियां मौजूद रही. कार्यक्रम में पहले प्रचार रथ के माध्यम से महिला उत्थान और महिला सशक्तीकरण को लेकर नीतीश सरकार की योजना के संबंध में जानकारी दी. वहीं इसके ठीक बाद महिलाओं को उनका अपना अनुभव साझा करने को कहा गया. जिसमें कई महिलाओं व जीविका दीदियों ने क्षेत्र में पटवन के लिए उपयुक्त सिंचाई व्यवस्था बहाल करने की मांग नीतीश कुमार से की. वहीं कई महिलाओं ने पंचायत में विवाह भवन बनाने की सरकार से मांग की. जीविका दीदियों ने सरकार द्वारा चलाये जाने वाले सतत जीविकोपार्जन को सरकार की बड़ी पहल बताई. जीविका के सीसी अभिषेक आनंद ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार विभिन्न पंचायतों में चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
