बगैर लाइसेंस वाले वाहन चालकों से काटा गया चालान

आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 7, 2025 6:37 PM

वीरपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. मंगलवार को भीमनगर थाना क्षेत्र के सहरसा चौक पर एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना कागजात, बिना हेलमेट व लाइसेंस वाले दर्जनों वाहन चालकों का चालान काटा गया. वहीं सहरसा चौक से गुजरने वाले हर चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गई. एसडीएम ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है. प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार के अवांछित या उपद्रवी लोगों पर अंकुश लग सके. उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है