डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनायी गयी जयंती, शिक्षा का अलख जगाने का लिया संकल्प

छात्रों के द्वारा आयोजित जयंती सह शिक्षक दिवस समारोह का फीता काटकर शुभारंभ किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | September 4, 2025 6:28 PM

छातापुर. मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद स्व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई. छात्रों के द्वारा आयोजित जयंती सह शिक्षक दिवस समारोह का फीता काटकर शुभारंभ किया गया. समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि केशव कुमार गुड्ड के अलावे एचएम गुरुचरण पासवान सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओ ने सर्वप्रथम डॉ श्री राधाकृष्णन के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिसके बाद अतिथि श्री गुड्डू एवं एचएम ने संयुक्त रूप से केक काटकर अपने भावना को प्रगट किया. विद्यालय के शिक्षक नीतीश कुमार के संचालन में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को महान शिक्षाविद बताते उनके सुझाये रास्ते पर चलकर जन जन में शिक्षा का अलख जगाने का संकल्प दिलाया. कहा कि साधारण परिवार में जन्मे डॉ राधाकृष्णन शिक्षक थे. अपने व्यक्तित्व व कृतित्व के बल पर उन्होंने देश के सर्वोच्च नागरिक राष्ट्रपति के पद को सुशोभित किया. आज उनके जीवनी से प्रेरणा लेने का दिन है. समारोह में छात्र- छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों को आदर भाव से उपहार देकर सम्मान दिया गया. मौके पर शिक्षक गौतम मनोहर, जयकृष्ण कुमार जय, रंजना कुमारी, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार, विनीता, अन्नू मोर्या, दीपा कुमारी, आशा झा, विश्वनाथ कुमार, प्रिया राज, प्रभू कुमार, दीपक कुमार, कुणाल किशोर, सपना कुमारी, सविता कुमारी, श्वेता कुमारी, शिवलेन कुमार, सिपरा कुमारी, शंकर कुमार, अमोद कुमार, मधु कुमारी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है