दुर्गापूजा में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी, एसडीओ व थानाध्यक्ष ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सुपौल नगर क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर परिषद ने विशेष पहल की है. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगाए गए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूजा पंडालों व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है. इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम नगर परिषद कार्यालय में स्थापित किया गया है, जहां पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में अधिकारी और कर्मी लगातार लाइव फुटेज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को परखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं सुपौल थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद ने सोमवार को नगर परिषद स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों के कैमरों से आ रहे फुटेज को बारीकी से देखा और मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने निर्देश दिया कि यदि किसी भी स्थान पर असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत संबंधित थाना और वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाए. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस व दंडाधिकारियों की तैनाती और उनकी उपस्थिति की भी निगरानी की गई. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से दुर्गापूजा का आयोजन हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
