थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी से कार की चोरी
बीच बाजार क्षेत्र से कार की चोरी से लोगों की चिंता बढ़ी
– घटना त्रिवेणीगंज बाजार में सोमवार रात की – बीच बाजार क्षेत्र से कार की चोरी से लोगों की चिंता बढ़ी त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज बाजार के वार्ड 20 में सोमवार की रात चोरों ने एक सुजुकी ब्रेजा (बीआर 50 एजी 9813) की चोरी कर ली. इस घटना ने पूरे बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है. वहीं पीड़ित वाहन मालिक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 निवासी अमन कुमार ने बताया कि घर में एक दिन पहले शादी समारोह था. कुछ मेहमानों को छोड़ने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी 1 दिसंबर की रात करीब 10 बजे घर के बगल स्थित धर्मशाला के आगे खड़ी की और परिवार सहित सो गए. सुबह मेहमानों को छोड़ने के लिए जब वे गाड़ी लेने पहुंचे तो वाहन वहां से गायब था. तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं बाजार के बीचों-बीच और थाना परिसर से महज 500 मीटर की दूरी पर देर रात हुई चोरी होना लोगों में दहशत का माहौल बना रहा है. लोगों का कहना है कि पहले बाजार क्षेत्र में चौक-चौराहों पर चौकीदार की तैनाती होती थी, लेकिन हाल के दिनों में यह व्यवस्था बिल्कुल नदारद है. इसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और क्षेत्र में छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लोगों में चर्चा हैं कि पुलिस की कार्यशैली और कमजोर गश्ती व्यवस्था के कारण चोरों के हौसले बुलंद हुए हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
