बस व ट्रक की टक्कर, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
सरायगढ़. एनएच 27 पर विश्वकर्मा चौक, भपटियाही के समीप एक बड़ा हादसा हो गया. पटना से पूर्णिया जा रही शताब्दी टूर एंड ट्रेवल्स की बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में करीब तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों में बस का खलासी नंदू कुमार साह (30 वर्ष), निवासी भगवानपुर, थाना वैशाली भी शामिल है. उसका इलाज सरायगढ़ भपटियाही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ लक्ष्मीकांत राय की देखरेख में चल रहा है. वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उनके परिजनों ने निजी वाहन से अररिया अस्पताल पहुंचाया. हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
